Chakradharpur : चक्रधरपुर के टाउन काली मंदिर परिसर में रात के अंधेरे में गंदगी फैलाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मंदिर प्रबंधक समिति ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत कर आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला मंदिर के बंद गेट के उपर से प्लास्टिक के थैले में गंदगी भरकर फेंके जाने का है. समिति के पास इसका सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें मंदिर के अन्दर गंदगी फेंकी गयी है. इसके अलावा एक महिला की भी तस्वीर सीसीटीवी फूटेज में सामने आई है, जो मंदिर के गेट पर प्लास्टिक के बोतल के अन्दर भरे एक तरल पदार्थ को चोरी छिपे गेट में डालती हुई नजर आ रही है.
पुलिस को सौंपा गया सीसीटीवी फुटेज
सभी संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज को मंदिर प्रबंधक समिति के द्वारा 6 दिन पहले चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया गया है. मालूम रहे कि चक्रधरपुर शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन काली मंदिर चक्रधरपुर और आसपास के लोगों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है. यह मंदिर काफी पुराना है और इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि मंदिर को दूषित और अछूत करने वाले जो भी लोग हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह किसी के आस्था पर कुठाराघात है. इस तरह के मामलों से सामाजिक समरसता और सद्भावना को भी ठेस पहुंचती है. इधर पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मामले में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी.