Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के कराईकेला थाना क्षेत्र के जोमरो गांव के गुटुसाईं टोला में हुए बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है. वहीं हत्या के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. चक्रधरपुर के एएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों युवकों ने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या जमीन विवाद में की थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी 20 वर्षीय देवा दिग्गी उर्फ दासो दिग्गी है, जो बुजुर्ग दंपत्ति का पड़ोसी है.
दोस्त के साथ मिलकर दिया कांड को अंजाम
पुलिस के मुताबिक देवा दिग्गी ने अपने दोस्त विशाल सरदार उर्फ मोरन सिंह सरदार के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और लोहे के दाऊली से मारकर बुजुर्ग दंपत्ति से हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने वैधानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए. वहीं, शक होने पर देवा दिग्गी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब देवा दिग्गी से पूछताछ की तो उसने हत्या का सारा राज खोल दिया और घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया की उसने जमीन विवाद के कारण दोनों बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या अपने साथी विशाल सरदार के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गए एक कुल्हाड़ी और लोहे के दो दाऊली भी बरामद कर ली है.
सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी कपिल चौधरी ने बताया है कि इस हत्याकांड में और लोग शामिल हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की छापामारी और अनुसंधान जारी है. मालूम हो कि रविवार की रात गुटुसाईं गांव में 60 साल के साकारी दिग्गी और 52 साल की बादगी दिग्गी की उस वक्त धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी थी, जब दोनों अपने घर के बाहर रात में सो रहे थे. की सोमवार सुबह घर के बाहर दोनों का खून से सनी चारपाई में शव देखा गया. इसकी सुचना पुलिस को दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसन्धान कर महज 24 घंटे में आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है.
जांच टीम में ये थे शामिल
इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने में कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रियेसन, पुलिस अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार और कराईकेला थाना के सशस्त्र बल का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें-बंद के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द