चाईबासा : साइबर क्राइम के मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 71 हजार 520 रुपए नकद के अलावा 2 मोबाइल फोन, 5 एटीएम, पेन ड्राइव और कार्ड रीडर भी बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर अपराधी गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं. इनमें से एक छोटू मंडल गांडेय थाना के मारगोडीह का और अनिकेत कुमार मिश्रा राजधनवार थाना के तेलोडीह गांव का रहने वाला है.
चाईबासा के साइबर कैफे से की थी ठगी
उन पर चाईबासा के जुबली तालाब के सामने स्थित साइबर कैफे से पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड के माध्यम से 1 लाख 71 हजार 520 रुपए की साइबर फ्रॉड करने का आरोप है. इस संबंध में चाईबासा सदर के एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने साइबर फ्रॉड के तरीके के बारे में बताया है. इनके द्वारा नौकरी के अवसर, उपहार, लक्की ड्रा आदि तरह के आकर्षक लिंक बनाकर लोगों को व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेज के जरिए भेजा जाता है. यदि कोई व्यक्ति उनके झांसे में आकर लिंक खोलकर अपना विवरण भरता है, तो उसका पेटीएम अकाउंट हैक हो जाता है और फिर पेटीएम अकाउंट की राशि को यह अपराधी साइबर कैफे के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड को ट्रांसफर कर देते हैं. वहां से सेवा शुल्क देकर पैसे की निकासी कर लेते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इस रैकेट के अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.