Chaibasa : चलती मालगाड़ी के नीचे चक्कों के बीच यात्रा कर रहे बच्चों की यह तस्वीर आपको हैरान और परेशान कर देगी. घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के खनन बहुल क्षेत्र किरीबुरू थाना क्षेत्र की है. सेल के मेघाहातुबुरु लोडिंग पॉइंट में एक मालगाड़ी के नीचे चार बच्चों को ट्रेन के चक्कों के बीच सफर करते हुए देखा गया है, जो कि बेहद ही खतरनाक है.
चलती मालगाड़ी में चक्कों के बीच बैठे थे बच्चे
बताया जाता है कि बच्चे खेल खेल में मालगाड़ी के नीचे चक्कों के बीच लोहे के कलपुर्जे में बैठे हुए थे और मालगाड़ी चल रही थी. इस दौरान सेल खदान का एक मजदूर मालगाड़ी में लोडिंग को लेकर सभी वैगन की जांच कर रहा था. इसी दौरान सेल के मजदूर ने चार बच्चों को मालगाड़ी के नीचे बैठकर सफर करते हुए देखा.
सेल खदान के मजदूर ने बनाया वीडियो
इस घटना को देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत अपनी मोबाइल निकालकर बच्चों के इस खतरनाक सफर का वीडियो बनाया और घटना की जानकारी सेल और रेल के अधिकारियों को दी. घटना के बाद ट्रेन रोकी गयी और सभी बच्चों को मालगाड़ी के नीचे चक्कों के बीच से बाहर निकालकर डांट फटकार लगाई गई और उन्हें दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
लोगों को परेशान कर रहा खतरनाक वीडियो
मालगाड़ी के नीचे बच्चों के सफर का यह खतरनाक वीडियो लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों का कहना है कि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. जिन बच्चों ने मालगाड़ी के नीचे बैठकर सफर की वे बच्चे सारंडा के आदिवासी बच्चे हैं.
इसे भी पढ़ें-सोनारी आत्महत्या में ट्वीस्ट- पत्नी ने भसुर और सास पर लगाया पति की हत्या का आरोप