चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान जंगल में आईडी ब्लास्ट से निर्दोष ग्रामीणों की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटना जिले टोंटो थाना क्षेत्र के लुइयां गांव स्थित जंगल की है. यहां नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईडी बम विस्फोट की चपेट में आकर एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गयी. बताया जा रहा है की लुइया गांव निवासी 50 वर्षीया कांडे लागुरी रोज की तरह लकड़ी और केंदु पत्ता चुनने के लिए जंगल गया हुआ था. इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईईडी की चपेट में आ गया. जैसे ही कांडे लागुरी ने नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए प्रेशर आईडी बम पर पैर रखा, जोरदार विस्फोट के साथ उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मालूम रहे की घटना स्थल को नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. यह घटना बुधवार को घटी थी, लेकिन दुरूह और जंगल क्षेत्र होने के कारण जानकारी जिला मुख्यालय तक समय पर नहीं पहुंच पाई. जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गुरुवार को घटना स्थल के लिए रवाना हुए और घटना स्थल से शव को उठाकर चाईबासा सदर अस्पताल ले गए. जहां कांडे लागुरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं. बताया जा कांडे लागुरी दैनिक मजदूरी और पत्ता चुनने का काम किया करता था. मालूम हो कि इससे पहले भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. इससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
यह भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : पोटका में हिरण की मौत पर उठे सवाल, आस-पास के जंगलों में नहीं है हिरण, फिर यह हिरण आया कहां से?