Home » West Singhbhum : युवा कांग्रेस ने झामुमो पर बोला हमला, कहा-राज्य में भाजपा मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा चला रही सरकार, कांग्रेस को तोड़ने की हो रही कोशिश
West Singhbhum : युवा कांग्रेस ने झामुमो पर बोला हमला, कहा-राज्य में भाजपा मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा चला रही सरकार, कांग्रेस को तोड़ने की हो रही कोशिश
Chakradharpur : चक्रधरपुर में युवा कांग्रेस के सम्मलेन में एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है. कांग्रेस ने पहली बार इंडिया गठबंधन के घटक दलों पर नजरें तरेर कर बात की है. युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभिजित राज ने कहा है कि कांग्रेस आज ना सिर्फ भाजपा से लड़ रही है बल्कि उसके अन्दर खाने भी उसकी लड़ाई चल रही है. अभिजित राज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा की परिस्थितियों की मजबूरियों के कारण झारखंड में गठबंधन धर्म निभाना पड़ रहा है. उन्होंने सीधे सीधे आरोप लगाया है की उनके घटक दल के साथी और उनके ही लोग कांग्रेस के खिलाफ प्रोपोगेन्डा चला रहे हैं और कांग्रेस को दीमक की तरह चाट खाने का और उसे तोड़ने का काम घटक दल के लोग कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
कहीं सांसद की ओर इशारा तो नहीं?
इस बीच यह चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं अभिजित राज का इशारा सांसद गीता कोड़ा की ओर तो नहीं है? क्योंकि उनके भाजपा में जाने की खबरें तेजी से फैल रही है. यह अगल बात है कि इसे लेकर अब तक कोई पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह सकता है, लेकिन जिस तरह से सांसद गीता कोड़ा को लेकर यह खबर तेजी से फैल रही है या फैलाई जा रही है उससे कांग्रेस भी सकते में है. क्योंकि कांग्रेस खुद मानती है कि सिंहभूम सीट कांग्रेस की अभेद किला है. बावजूद इसके ऐसा लग रहा है कि इस किला को अब अपने ही लोग कमजोर करने लगे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस सीट पर कांग्रेस की लगातार विजयी का इतिहास है. प्रीतम बंकिरा ने झामुमो पर मंच से सीधे हमला बोला और कहा की इंडिया गठबंधन का घटक दल होने के बावजूद झामुमो ने कांग्रेस को तोड़ने का काम किया है. झामुमो यह झूठ फरेब फैला रही है कि झामुमो सिंहभूम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी, जबकि शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा कोई फैसला अब तक नहीं किया है. झामुमो के गठबंधन धर्म के इस उल्लंघन से कांग्रेस और जनता में झामुमो के खिलाफ आक्रोश है. प्रीतम बांकिरा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन का नहीं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के गठबंधन की सरकार चल रही है.