Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को घायल कर दिया है और माओवादी कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है. सबसे बड़ी जानकारी यह आ रही है की इस मुठभेड़ में माओवादी नेता मिसिर बेसरा और अनल उर्फ पतिराम माझी जैसे ईनामी नक्सली के दस्ते को पुलिस ने घेर रखा है. मुठभेड़ को लेकर पूरे सारंडा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हर थाना और सीआरपीएफ कैम्प अलर्ट पर है. सभी चेक नाका से लेकर ओडिशा के बॉर्डर तक पुलिस की पैनी नजर है. जानकारी मिली है कि ओडिशा से भी सुरक्षाबलों की बड़ी टीम ओडिशा- झारखंड बॉर्डर के सारंडा ईलाकों में तैनात कर दिए गए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुतबिक यह मुठभेड़ जराइकेला थाना क्षेत्र के बालीबा के पास हुई है. फिलहाल इस खबर की पुष्टि एसपी के द्वारा नहीं की जा रही है. एसपी ने केवल इतनी जानकारी दी है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बुधवार की दोपहर से रुक रुक कर चल रही है. मुठभेड़ में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवान शामिल हैं. जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबल एक बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन को गुप्त रखते हुए अंजाम दिया जा रहा है, ताकि नक्सलियों को भागने का कोई मौका इस बार नहीं दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-Dhanbad : नीरज सिंह हत्याकांड के शूटरों ने जताई हत्या की आशंका