AYODHYA NEWS : क्या आप जानते हैं कि भगवान राम की पूजा के लिए मंत्र क्या है? कर्म कांड क्या हैं? संध्या वंदन क्या है? इस तरह के सवाल इंटरव्यू में वैसे पूजारियों से पूछे जा रहे थे जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में पूजारी के पद पर काम करने की लालसा लिए पहुंचे हुए थे.
पूजारी बनने के लिए देशभर के कुल 3000 पूजारियों ने आवेदन किया था. इसमें से 200 का ही चयन किया गया. आगे चलकर 20 का चयन किया जाएगा.
छह माह की दी जाएगी ट्रेनिंग
चयनित 200 पूजारियों को अगले छह माह तक की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग में सभी लोग भाग ले सकते हैं. उनके रहने-खाने की सुविधा भी ट्रस्ट की ओर से की जाएगी. साथ में उन्हें मासिक 2000 रुपये भत्ता के रूप में भी दिए जाएंगे.
शीर्ष संत देंगे ट्रेनिंग
सभी पूजारियों को शीर्ष संतों की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी को पद दिया जाएगा. इसमें से सिर्फ 20 को ही मौका मिलनेवाला है. बाकी पूजारियों को आगे चलकर भी भविष्य में मौका मिल सकता है. ट्रेनिंग के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.