JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आखिर ईडी के अधिकारी क्या पूछ रहे हैं. इसी बात को लेकर सीएम आवास के बाहर चर्चा हो रही है. पूछताछ के बाद आखिर क्या होगा? लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं.
ईडी की टीम सीएम आवास पर भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पहुंची है. दिन के एक बजे से सीएम से पूछताछ शुरू कर दी गई है. उनसे किन सवालों पर बात हो रही है. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
सीएम आवास के बाहर 10 कंपनी पुलिस फोर्स तैनात
शनिवार को सीएम आवास के बाहर 10 कंपनी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें रांची के एसएसपी और डीसी भी शामिल हैं. पूछताछ में ईडी की टीम में ज्वाइंट डायरेक्टर भी शामिल हैं.