जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा स्टील ट्यूब्स डीविजन से 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लिये चला 27 लाख रुपये का माल गायब कर देने का एक मामला आरएस लॉजिस्टिक सोल्यूसंस के पार्टनर राजेश कुमार सोंथालिया ने बर्मामाइंस थाने में दर्ज कराया है. राजेश मानगो डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी के रहने वाले हैं. मामले में पंजाब गुरदासपुर जिला गांव चकशरीफ के रहने वाले ट्रांसपोर्टर मनदीप सिंह, गुरदासपुर के रामपुर के रहने वाले सुखजिंदर सिंह (चालक), रामपुर के रहने वाले खलासी राजवीर सिंह, मानगो के पारडीह बजरंग नगर के रहने वाले सुनील कुमार, दीपक कुमार और रजनीश चौबे को बनाया गया है. इन पर आरोप है कि नाजायज तरीके से लाभ कमाने के लिये 27 लाख रुपये मूल्य का माल गायब कर बेच दिया गया है.
ट्रांसपोर्टर से सुनील ने 15 अक्टूबर को किया था संपर्क
राजेश कुमार का कहना है कि 14 अक्टूबर को टाटा स्टील ट्यूब्स डीविजन की ओर से जमशेदपुर से हिमाचल प्रदेश के लिए 24130 केजी माल लेकर जाने की जिम्मेवारी मिली थी. इसके लिये वे मार्केट में गाड़ी खोज रहे थे. इस बीच ही खन्ना गोविंदगढ़ ट्रांसपोर्ट पारडीह के मालिक सुनील कुमार ने 15 अक्टूबर को संपर्क किया था. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि चालक सुखजिंदर सिंह और खलासी राजवीर पहले भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश माल लेकर जा चुके हैं. इसके बाद विश्वास कर सुनील कुमार के स्टॉफ सुखजिंदर सिंह की गाड़ी संख्या (एलएल 02 क्यू- 9672) को अधिकृत किया था. माल पहुंचाने का किराया 96 हजार रुपये में तय किया गया था. 17 अक्टूबर को माल हिमाचल प्रदेश के लिये प्रस्थान किया था. राजेश ने सुखजिंदर सिंह के एसबीआइ बैंक के खाते में 61,300 रुपये 17 अक्टूबर को भेजा था. साथ ही डीजल के लिये 20 हजार रुपये और नकद 700 रुपये दिया था. 30 अक्टूबर तक गाड़ी हिमाचल प्रदेश पहुंच जाना था. इस बारे में जब राजेश ने सुनील से संपर्क किया तब उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. चालक और खलासी का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. 10 नवंबर को अंततः राजेश मामले को लेकर बर्मामाइंस थाने में गये और छह लोगों को आरोपी बनाते हुये मामला दर्ज कराया.