JHARKHAND NEWS :चंपाई सोरेन की सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी के 8 विधायल दिल्ली पहुंच गए हैं. आखिर वहां पर तरह की खिचड़ी पक रही है. इसको लेकर झारखंड के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस के पुराने सभी मंत्रियों को पद से हटा दिया जाएगा या सभी विधायकों को मना लिया जाएगा.
झारखंड कांग्रेस के दिल्ली जानेवाले विधायकों में सोनाराम सिंकू, दीपिका पांडेय, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, भूषण बाड़ा, जयमंगल सिंह और राजेश कच्छप शामिल हैं.
झामुमो से सीता और वैद्यनाथ भी हैं नाराज
झारखंड में झामुमो की बात करें तो झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू विधायक सीता सोरेन और वैद्यनाथ राम भी खासा नाराज हैं. चंपाई सोरेन की सरकार बनने के बाद यह बात छनकर आई थी सीता सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वैद्यनाथ राम का नाम राजभवन में राज्यपाल को भेजने के बाद भी अंत समय में हटा दिया गया.
सीता सोरेन ने कहा वह गिड़गिड़ाने वाली नहीं
विधायक सीता सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह झारखंड में मंत्री पद लेने के लिए किसी के पास जाकर गिड़गिड़ाने वाली नहीं है.
सीएम चंपाई सोरेन भी पहुंच गए हैं दिल्ली
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. वे वहां पर सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करगे से मुलाकात करेंगे. वहीं चंपाई सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है.