JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से 7वीं बार 29 दिसंबर 2023 को समन भेजा गया था. इस समन के बाद सीएम की ओर से मंगलवार को ईडी ऑफिस में जवाब भी भेजा गया है. सीएमओ के कर्मचारी ईडी ऑफिस पत्र लेकर पहुंचे. पत्र में क्या जवाब दिया गया है इसका खुलासा नहीं हो सका है.
ईडी की ओर से समन भेजने के साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर वे पूछताछ के लिए अपने से ही जगह का चयन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसके लिए दो दिनों तक का ही समय दिया गया था. दो दिन 31 दिसंबर को ही पूरा हो गया था. ऐसे में सीएम की ओर से 2 जनवरी को जवाब भेजा गया है.
ईडी ने लिखी थी कानूनी कार्रवाई करने की बात
ईडी की ओर से 7वें समन पर पत्र में लिखा गया था कि अगर वे इस बार भी पूछताछ के लिए तैयार नहीं होते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
कब-कब भेजा गया है समन
ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार 14 अगस्त 2023 को समन भेजा गया था. इसके बाद 24 अगस्त, 4 अक्टूबर, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 12 दिसंबर और 29 दिसंबर 2023 को समन भेजा गया था. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी दरवाजा खट-खटा चुके हैं. राहत नहीं मिलने पर अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.