JHARKHAND RAJNITI : गांडेय उपचुनाव 20 मई को है. इसके बाद से ही झारखंड की तस्वीर बदलने की संभावना लग रही है. कल्पना सोरेन को झामुमो की ओर से गांडेय उपचुनाव में चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब बात यह हो रही है कि अगर कल्पना सोरेन चुनाव जीत गईं तो सीएम चंपाई सोरेन का क्या होगा. क्या वे सीएम बने रहेंगे या हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए कुर्सी खाली कर देंगे.
कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव पूरे दम-खम के साथ लड़ रही हैं. इसमें झामुमो और कांग्रेस का भी खुलकर उन्हें समर्थन मिल रहा है. 29 अप्रैल को ही उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र में है गांडेय
गांडेय की बात करें तो यह कोडरमा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. यहां से पहले सरफराज अहमद विधायक हुआ करते थे, लेकिन हेमंत सोरेन ने जेल जाने के पहले सरफराज से इस्तीफा देने को कहा था. जेल जाने के पहले ही यह तय हो गया था कि यहां से कल्पना सोरेन को उपचुनाव लड़ाना है. तबतक चंपाई सोरेन को सीएम की कुर्सी देनी है.
भाजपा चुनाव जीत गई तो मंशा पर फिर जाएगा पानी
गांडेय विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा भी चुनाव लड़ रहे हैं. अगर यहां से भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो झामुमो की मंशा पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा. चंपाई सोरेन अगले विधानसभा चुनाव तक सीएम की कुर्सी पर बने रहेंगे.