नई दिल्ली : राजधानी नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में पार्टी मनाने के बाद शनिवार की देर रात 10 युवक और युवतियां लिफ्ट में फंस गये. लिफ्ट में फंसे लोगों को रविवार की सुबह 6.30 बजे के बाद लिफ्ट का शीशा तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने का काम किया गया. लिफ्ट से बाहर निकाले गये युवक-युवतियां घबराये हुये थे और सभी बिना रूके हुये अपने घर को चले गये.
लिफ्ट में फंसे लोगों ने सबसे लिफ्ट की चाभी जिसके पास थी उसे फोन किया था, लेकिन उसने फोन रिसिव नहीं किया. 4-5 घंटे के बाद फायर कंट्रोल रूम को खबर की गयी. इसके बाद टीम सुबह 6.30 बजे पहुंची और सबसे पहले सीढ़ी के माध्यम से लिफ्ट तक पहुंचने के बाद शीशा तोड़ा और सभी को बाहर निकाला.
देर रात तक क्लब चलाने का लाइसेंस है क्या?
साउथ एक्सटेंशन में देर रात तक पार्टी चलती रहती है. इसका लाइसेंस है या यूं ही चला करता है. इसके बारे में अब दिल्लीवाले जानना चाहते हैं. लिफ्ट के फंस जाने के बाद दिल्ली पुलिस भी पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर माजरा क्या है.