BIHAR NEWS : आम लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात कोई एएसआई किसी छात्रा के साथ छेड़खानी कर सकता है क्या. सुनकर बड़ा ही अटपटा सा लगता है, लेकिन कुछ इसी तरह का एक मामला बिहार के दानापुर के सुल्तानपुर मठ के पास से सामने आया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एएसआई की खूब पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.
