JHARKHAND NEWS : रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा में उग्रवादियों को समय पर 5 लाख रुपये लेवी नहीं मिली तो शुक्रवार की देर रात 3 हाईवा, एक लोडर और एक डीजे को फूंक दिया. घटना सांगा के स्टोन डिपॉजिट क्रशर की है. घटना को 4 से 5 उग्रवादियों ने अंजाम दिया और मजदूरों को धमकी देते हुए वहां से चलते बने.
घटना को अंजाम देने के पहले उग्रवादियों ने 28 फरवरी को क्रशर के कर्मचारी वारिश अंसारी को फोन किया था. तब 5 लाख रुपये की लेवी मांगी गई थी. साथ ही संगठन से भी बात करने के लिए कहा गया था.
सुल्तान के नाम पर किया गया था फोन
फोन करनेवाले ने खुद का नाम सुल्तान उर्फ कृष्णा यादव बताया था. एक मार्च की रात को भी उग्रवादियों ने कृष्णा यादव के नाम पर ही धमकी दी थी. इसके बाद कर्मचारियों ने मालिक को घटना की सूचना दी.
जनवरी में भी दी गई थी धमकी
बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने जनवरी 2023 में भी क्रशर मालिक को धमकी दी थी. क्रशर कार्यालय में घुसकर एक पत्र भी दिया था. पत्र के माध्यम से 5 लाख रुपये की लेवी मांगी गई थी.
घटना में 2 करोड़ का नुकसान
घटना के बाद क्रशर मालिक को 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम दल-बल के साथ पहुंची और काम करनेवाले कर्मचारियों का बयान लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.