जमशेदपुर : सदर प्रखंड कार्यालय में आज दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बीच दिव्यांगों को समारोह में बुला तो लिया गया, लेकिन उनकी सुविधा का तनिक भी ख्याल प्रखंड और अंचल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नहीं रखी थी. दिव्यांगों को गिट्टी वाले और उबड़-खाबड़ रास्ते से समारोह स्थल पर जाते हुए देखा गया. इस बीच उनका कहना था कि साहब कब आएंगे.
हुई भारी परेशानी
समारोह में पहुंचने वाले दिव्यांगों का कहना था कि अगर उन्हें बुलाया ही गया था तब उनके लिए सटीक रास्ता भी बनवाना चाहिए था. साहब लोग तो कार पर बैठकर चले जाते हैं, लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
सुविधा मिल जाए वही बड़ी बात होगी
प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में दिव्यांगों को व्हील चेयर का लाभ मिल जाए यही बड़ी बात होगी. यह कहना खुद दिव्यांगों का ही था. व्हील चेयर के नाम पर उनके चेहरे तो जरूर खिले हुए थे, लेकिन समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता ठीक नहीं होने से वे नाराज भी कम नहीं थे.