JHARKHAND WEATHER :झारखंड में आखिर झमाझम बारिश कब होगी. मौसम विभाग की ओर से पहले घोषणा की गई थी कि 14-15 जून को ही मॉनसून प्रवेश करेगा, लेकिन अबतक झमाझम बारिश नहीं हुई है. कुछ जिले में बूंदा-बांदी हुई है, लेकिन बाकी जिले में धूल उड़ रही है. झारखंड के लोग मॉनसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
झारखंड के पलामू के बाद जमशेदपुर में सबसे ज्यादा गर्मी है. जहां पलामू का तापमान 42.8 डिग्री पर है वहीं जमशेदपुर का तापमान 40 पर ही ठहरा हुआ है. बाकी जिले के तापमान में भी कमी आई है.
भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड मौसम विभाग की ओर से झारखंड में भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. सिर्फ आसमान पर काले बादल ही देखने को मिल रहे हैं. बदरा मेहरबान नहीं हो रहा है.
सूरज डूबने के बाद मिलती है राहत
पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि सूरज डूबने के बाद मौसम का मिजाज बदलता है. मेघ गर्जन होती है. कभी-कभी बूंदा-बांदी भी होती है. ऐसे में लोगों को राहत तो मिलती है, लेकिन झमाझम बारिश की प्रतीक्षा झारखंड के लोग कर रहे हैं. लोगों की जुबान पर है कि आखिर झमाझम बारि कब होगी?