जमशेदपुर : शहर के बर्मामाइंस में बुधवार की शाम सड़क हादसे में बर्मामाइंस चुना भट्ठा के रहनेवाले मो. साजिद (53) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के समय कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुये साजिद को अपनी कार में बैठा लिया था और कहा कि वह इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहा है. इसके बाद कार चालक अस्पताल नहीं पहुंचा. बस्ती के लोग और पीसीआर वैन पर वार पुलिसवाले जब अस्पताल पहुंचे तब साजिद का कहीं पर भी अता-पता नहीं था. अब परेशानी यह है कि आखिर ईलाज के नाम पर कार चालक साजिद को लेकर कहां फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोयोला स्कूल के लेखापाल पर 76.90 लाख की धोखाधड़ी का एफआइआर
दूसरे दिन सड़क जाम
घटना के बाद दूसरे दिन भी मो. साजिद का कुछ भी पता नहीं चलने पर बस्ती के लोगों ने गुरुवार को बर्मामाइंस मेन रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी और आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटवाया. समाचार लिखे जाने तक साजिद का कुछ भी पता नहीं चल सका है. साजिद के गायब होने के बाद परिवार के लोग खासा परेशान हैं. पुलिस का कहना है कि कार नंबर के हिसाब कार मालिक का पता लगाने का काम किया जा रहा है.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
साजिद के गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुये बर्मामाइंस थाने में लिखित शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि हो सकता है घायल का इलाज कराने के नाम पर उसकी हत्या कर कहीं फेंक दिया गया हो. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी मे मकान हड़पने के लिये भाई ने किया पत्थर से हमला