जमशेदपुर : जी हां शहर के अधिकांश गैर टिस्को एरिया में गर्मी के आते ही पानी की किल्लत सामने आने लगती है. कुछ इसी तरह का मामला मानगो ईलाके से सामने आया है. यहां पर सुभाष कॉलोनी के लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद कर दिया है. लोगों ने कहा कि इसके लिए बस्ती के प्रवेश द्वार पर ही बैनर लगा दिया जाएगा.
घटना मानगो के सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 3 की है. यहां पर पिछले दो माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. अगर पानी दी जाती है तो 2 से लेकर 4 मिनट तक ही. ऐसे में लोग जरूरत के हिसाब से पानी जमा नहीं कर पाते हैं.
चिंता देवी साइकिल से ढो रही थी पानी
बताया जा रहा है कि चिंता देवी (65) गुरुवार को साइकिल से पानी ढो रही थी. इस दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद बस्ती के लोग गोलबंद हो गए. इसके बाद इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को मिली. वे मौके पर पहुंचे और लोगों से वोट का बहिष्कार नहीं करने की अपील की. कहा कि वे बस्ती के लोगों को लेकर डीसी कार्यालय जाएंगे और वहां शिकायत करने के साथ-साथ बस्ती के लोग डीसी कार्यालय परिसर में लगे नल से पानी लेकर घर जाएंगे.