जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागुनहातु के रहने वाले मजदूर कमल मुखी के दोनों जांघ के बीच गुरुवार को सेफ्टी टैंक का निर्माण करते समय रॉड घुस गया। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा ंपर उसकी हालक काफी नाजुक बनी हुई है।
रोड नंबर 4 में चार मजदूर कर रहे थे काम
बागुनहातु रोड नंबर 4 में चार मजदूर मिलकर एक सेफ्टी टैंक का निर्माण कर रहे थे। 10 फीट तक गड्ढ़ा मजदूरों ने खोद दिया था। इसके बाद नीचे रॉड भी बिछाने का काम किया गया था। इस बीच ही मजदूर कमल मुखी गड्ढ़ा में गिर गया और रॉड उसके दोनों जांघों के बीच घुस गया।
मजदूर लेकर पहुंचे थे एमजीएम अस्पताल
घटना के बाद मजदूर भीम सरदार उसे लेकर एमजीएम अस्पताल में पहुंचा था। यहां पर मजदूरों का आरोप है कि बगैर सुरक्षा व्यवस्था के ही वहां पर सभी मजदूर काम कर रहे थे। अस्पताल में कमल की हालत नाजुक बनी हुई है।