जमशेदपुर : एक शादी समारोह से लौटते समय बाइक चलाते वक्त झपकी लगने से बाइक पर सावर तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले पोटका सीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से सभी को एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
गुड़ाबांधा के रहने वाले हैं सभी घायल
घायलों में सुजीत महतो, उसकी पत्नी उषारानी महतो और रिश्तेदार देवजनी महतो एक ही बाइक पर सवार होकर चाईबासा की तरफ जा रहे थे। इस बीच ही हाता के निकट सुजीत को झपकी लगी थी और बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तीनों को ईलाज के लिए पोटका सीएचसी में भर्ती कराया गया था।
सुजीत की बेटी चाईबासा सदर अस्पताल में करती है काम
सुजीत ने बताया कि शादी समारोह में ज्यादा रात होने के कारण वह अपनी बेटी पवितारानी महतो और दामाद को चाईबासा पहुंचाने के लिए जा रहा था। दूसरी बाइक पर दामाद और उनकी बेटी सवार थी। दोनों को चाईबासा पहुंचाने के बाद सुजीत फिर से गुड़ाबांधा लौटने वाले थे। इस बीच ही दुर्घटना हो गई।