पूर्वी सिंहभूम :झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाली इस सड़क पर पिछले चार दिनों से जाम लगा हुआ है. सड़क पर गड्ढ़े बन आए हैं. सड़क का गड्ढ़ा तालाब का रूप ले चुका है. इससे आना-जाना करना जोखिम भरा हो गया है. नतिजा यह हुआ है कि पछले चार दिनों से सड़क पर जाम लगी हुई है. लोग परेशान हैं. वाहन चालक परेशान हैं. इस सड़क की कोई सुधि लेने वाला ही नहीं है.
लगातार बारिश होने के कारण बालीडीह से हेंसड़ा तक 4 किलोमीटर सड़क दयनीय हो गई है. सड़क की कालिमा तो पहले ही धुल चुकी थी. अब सड़क के गड्ढ़े तालाब बन गए हैं.
ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
सड़क जाम में ट्रकों के फंस जाने के कारण ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस बीच सड़क निर्माण की भी मांग की गई. जाम में करीब 500 ट्रक फंसे हुए हैं. इस सड़क का नाम नेशनल हाईवे 220 है.
पानी के लिए तरस रहे हैं ट्रक चालक
जाम में फंसे ट्रक चालकों की बात करें तो वे पानी तक के लिए तरस गए हैं. दूर-दूर तक कहीं पर भी दुकानें नजर नहीं आ रही है. उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है.
स्कूल जाने से वंचित हो रहे वंचित
स्थानीय हिमांशु सरदार ने कहा कि 4 किलोमीटर तक जाम लगने के कारण पिछले दो माह से सैकड़ों बच्चे विद्यालय जाने से वंचित हो गए हैं. लोगों का झारखंड और ओडिशा के बीच संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. कारोबार प्रभावित हो रहा है.