ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर और घाघीडीह जेल में हत्या की घटनाएं घटित हो चुकी है. अब सवाल यह उठता है कि इन घटनाओं के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है. आखिर किसके सह पर हथियार जेल के भीतर पहुंच गया और जेल प्रशासन और जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. जेल की पूरी जिम्मेवारी जिले के डीसी पर ही रहती है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन की गोली मारकर हत्या
आखिर किसपर होगी कार्रवाई?
जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में दो हत्या और धनबाद जेल में हुई अमन सिंह की हत्या के बाद अब लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किसपर कार्रवाई होगी. इसके लिए कौन दोषी है.
गैंगस्टर अमन को मारी गई थी छह गोलियां
धनबाद जेल की बात करें तो गैंगस्टर अमन सिंह को 3 नवंबर को छह गोलियां मारी गई थी. गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ अमन का पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी विवाद का नतिजा है कि अमन को योजना बद्ध तरीके से रास्ते से हटा दिया गया.

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना जेल
धनबाद और जमशेदपुर के जेल में हत्या की घटनाओं के बाद अब लोग यह कहने लगे हैं कि अपराधियों के लिए जेल सबसे सेफ जोन है. यहां पर वे अपनी दुश्मनी आसानी से निकाल पाने में सफल भी हो रहे हैं.
