JHARKHAND NEWS : झारखंड में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बदल दिया गया है. उनके स्थान पर संतोष गंगवार को नया राज्यपाल बनाया गया है. संतोष गंगवार को पार्टी की ओर से इस बार भाजपा का टिकट नहीं दिया गया था. ऐसे में लग रहा था कि उन्हें पार्टी की ओर से साइड लाइन में रख दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : हिंसक अपराध को रोकना होगी पहली प्राथमिकता : डीजीपी
उत्तर प्रदेश भाजपा के हैं कद्दावर नेता
संतोष गंगवार की बात करें तो वे उत्तर प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता हैं. उन्होंने यूपी के बरेली लोकसभा सीट से कुल 9 बार जीत का परचम लहराया है. 1989 में उन्हें पहली बार जीत हासिल हुई थी. इसके बाद वे 2009 तक सांसद रहे.
