JHARKHAND NEWS :झारखंड में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बदल दिया गया है. उनके स्थान पर संतोष गंगवार को नया राज्यपाल बनाया गया है. संतोष गंगवार को पार्टी की ओर से इस बार भाजपा का टिकट नहीं दिया गया था. ऐसे में लग रहा था कि उन्हें पार्टी की ओर से साइड लाइन में रख दिया गया है.
संतोष गंगवार की बात करें तो वे उत्तर प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता हैं. उन्होंने यूपी के बरेली लोकसभा सीट से कुल 9 बार जीत का परचम लहराया है. 1989 में उन्हें पहली बार जीत हासिल हुई थी. इसके बाद वे 2009 तक सांसद रहे.
2009 में हारे, लेकिन 2014 में फिर जीते
संतोष गंगवार 2009 में भाजपा की टिकट पर चुनाव हार गए थे, लेकिन 2014 में फिर जीत दर्ज की थी. इसके बाद मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें कपड़ा मंत्रालय मिला था. फिर 2017 में वित्त मंत्री बनाए गए. 2021 में श्रम व रोजगार मंत्री बनाए गए थे. इस बार उनका टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट दिया गया था. उन्होंने भी जीत दर्ज की.