पूर्वी सिंहभूम : हाता में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने बताया कि राष्ट्रीय सुढ़ी समाज 2019 से झारखंड में नहीं पूरे राष्ट्र में सुढ़ी समाज को जगाने का काम कर रहा है. कुछ साथी द्वारा कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के नाम से एक ट्रस्ट बनाकर अपने को असली या दूसरे को नकली कह रहे हैं. इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है.
इसको लेकर हम सब काफी दुखी है. मैं हमेशा समाज हित में और समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहा हूं. मैंने कभी भी तेल भरने का भी पैसा किसी से नहीं लिया. इस को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डीसी और मुख्य न्यायाधीश से मिलकर मांग करूंगा कि इतने पुराने समय से राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के नाम से हम सब संगठन चलाते आ रहे हैं तो किस तरह से यह रजिस्ट्रेशन हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मिलकर हम लोग एक समझौता का प्रयास करेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में समाज के आशुतोष मंडल, आशीष मंडल, लखन मंडल, रीता मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, सुबोध मंडल, पोलटू मंडल, जमुना मंडल प्रभा मंडल, कार्तिक मंडल, विष्णु मंडल, प्रेम प्रकाश मंडल, उज्जवल मंडल, कृष्ण मंडल आदि मौजूद थे.