जमशेदपुर : सिर्फ जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय है. एक गिरोह के पकड़े जाने पर दूसरा सक्रिय हो जाता है. अगर किसी को शक के आधार पर पकड़ा भी जाता है तो पुलिस यह कहकर मामले को टाल-मटोल कर जाती है कि घटना के बारे में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. कुछ इसी तरह का मामला परसुडीह से सामने आया है.
परसुडीह इलाके के लोगों ने एक युवक को मोबाइल चोर के संदेह में पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बिना लिखित शिकायत कार्रवाई नहीं करती है पुलिस
जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है उसके खिलाफ किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस इस बात को स्वीकार कर रही है कि लोगों ने पकड़कर एक युवक को सौंपा है.
गुलगुलिया बता रही पुलिस
इधर पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि सुपुर्द किया गया युवक गुलगुलिया है. उसका कोई ठौर-ठिकाना नहीं है. फिलहाल पुलिस उसे थाने पर ही रखी है. थाने की पुलिस वादी की बाट जोह रही है.