रांची : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद दोनों राज्यों में सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जब रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
दोनों राज्यों में सीएम के लिए दोनों नेताओं की भूमिका अहम होगी. दोनों नेताओं को जिम्मेवारी दिये जाने के साथ ही इस दिशा में पहल करनी भी शुरू कर दी है.
विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे
अर्जुन मुंडा और आशा लकड़ा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होनेवाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक की पूरी रिपोर्ट दोनों नेता ही केंद्रीय आलाकमान को देंगे. इसके बाद ही दोनों राज्यों के सीएम का नाम तय हो सकेगा.