JHARKHAND NEWS :झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दमदार तरीके से झारखंड में उभरी हैं. जहां वह पूरी पार्टी को लेकर चल रही हैं वहीं झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन हैं. गांडेय चुनाव भी हो चुका है और परिणाम भी 4 जून को सामने आने नाला है. ऐसे में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर किसरा पलरा भारी है? चंपाई सोरेन का या कल्पना सोरेन का. कल्पना के लिए कम समय में ही झारखंड में अपनी अलग पहचान बनाना पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाया है. अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो सीएम बनने के आसार लग रहे हैं.
सीएम की कुर्सी छोड़ने वाले हैं चपाई?
अब पूरे राज्य में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या चंपाई सोरेन सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे? क्या कल्पना सोरेन नया सीएम बनेंगी? कल्पना सोरेन अगर सीएम बनती हैं तो झामुमो की कमान एक बार फिर से परिवार के सदस्यों के बीच ही आ जाएगी.
चार माह की पारी खेल चुके हैं सीएम
चंपाई सोरेन को 2 फरवरी 2024 को झारखंड का नया सीएम बनाया गया था. उन्होंने 4 माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है. वे पार्टी में केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं. डेढ़ दशक पहले भी चंपाई सोरेन को सीएम बनाने की बात हुई थी, लेकिन तब मौका नहीं मिला था. इस बार हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया था.