JHARKHAND POLITICS :सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद बनी गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब लोग यह कह रहे हैं कि अब भाजपा में शामिल होने की किसकी बारी है? क्या कांग्रेस और झामुमो के कुछ विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? ऐसे कयास झारखंड में लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
कोल्हान के साथ झारखंड के विधायकों पर भी है नजर
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि बीजेपी की नजर सिर्फ कोल्हान के विधायकों पर ही नहीं बल्कि झारखंड के कई विधायकों पर भी है. ये विधायक कांग्रेस और झामुमो से हैं.
नाराज झामुमो और कांग्रेस विधायक तो नहीं थामेंगे दामन
अब यह बात खुलकर सामने आ रही है कि सांसद गीता कोड़ा के बाद क्या झामुमो और कांग्रेस पार्टी से नाराज विधायक कहीं बीजेपी का दामन न थाम ले.
उलट-फेर से कांग्रेस का बड़ा झटका
सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद सबसे बड़ा झटका तो कांग्रेस पार्टी को लगा है. सिंहभूम में ही कांग्रेस की साख बची हुई थी, लेकिन अब तो कांग्रेस पार्टी चारो खाने चित नजर आ रही है.
कोल्हान समेट चुकी है भाजपा
वर्तमान की बात करें तो जमशेदपुर लोकसभा सीट पहले से ही भाजपा के हाथ में है. अब सिंहभूम भी भाजपा की झोली में है. कुल मिलाकर भाजपा की ओर से कोल्हान को पूरी तरह से समेट लिया गया है.
आखिर कहां है कमजोरी?
अब कांग्रेस और झामुमो को लेकर लोग यह कह रहे हैं कि आखिर कहां कमजोरी रह गई थी. आखिर ऐसी नौबत क्यों आ रही है. क्यों कांग्रेस से नाराज 8 विधायक जब दिल्ली में तीन दिनों तक आलाकमान से मिलने के लिए बैठे थे तब समय पर उनसे मिलने का काम क्यों नहीं किया गया. कुल मिलाकर इस कमजोरी का लाभ बीजेपी उठाने के फिराक में है.