BIHAR NEWS :बिहार के मुजफ्फरपुर के बालुघाट और गोमियामठ से 13 मई को लापता हुई 3 लड़कियों ने आखिर सुसाइड क्यों किया. परिवार के लोग अब मामले को हत्या का बता रहे हैं. इस पहेली में इतने गांठ लगे हुए हैं कि पहेली अबतक अनसुलझी है. पुलिस ने तीनों लड़कियों के पास से अलग-अलग नोट भी बरामद किया है. नोट में कहीं पर भी यह नहीं लिखा गया है कि वे सुसाइड कर रहे हैं. सुसाइड क्यों कर रहे हैं?
यह कहानी गोमियामठ की रहने वाली गौरी, माया और बालुघाट की रहने वाली माही की है. तीनों की उम्र 13-14 साल की है. तीनों ने घर से लापता होने के पहले परिवार के लोगों को बताया था कि वे पास के ही गरीब नाथ मंदिर में पूजा करने जा रही हैं.
गौरी की छोटी बहन भी थी साथ में
13 मई को जब तीनों सहेलियां घर से निकली थी तब साथ में गौरी की छोटी बहन भी थी. तीनों उसे लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद तीनों टिकट लेकर ट्रेन पर सवार हो गईं और छोटी बहन से कहा कि वे 2-3 घंटे में लौट आएंगे. तुम घर चली जाओ.
13 दिनों बाद कर लिया सुसाइड
आखिर लापता होने के 13 दिनों बाद तीनों ने मथुरा के पास एक मालगाड़ी के आगे आकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां एक-दूसरे का हाथ पकड़ी हुई थी और सीधे ट्रेन इंजन के आगे खड़ी हो गई थीं. ट्रेन चालक को भी यह किस्सा समझ में नहीं आया था कि आखिर तीनों ने ऐसा क्यों किया.
तीन महिने तक खोजने की कोशिश नहीं करें
इस बीच घर से एक चिट्ठी मिली थी जिसमें लिखा था कि वह तीर्थ यात्रा पर जा रही हैं. तीन महिने के बाद लौटेंगी. इस बीच अगर उसे खोजने की कोशिश की गई तो जहर की शीशी साथ में है पीकर खुद को समाप्त कर लेंगी.
एक लड़की के हाथ पर युवराज और दूसरे पर लिखा था एसबीजी
तीनों में से एक लड़की की हाथ पर मेहंदी से युवराज लिखा था तो दूसरे पर एसबीजी. माया के पास से जो नोट बरामद हुआ था उसपर लिखा था कि लव यू गौरी और माई वाइफ. अलग-अलग शब्दों का क्या मतलब हो सकता है इसी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन नतिजा कुछ भी नहीं निकल रहा है.