Ashok Kumar
मुंबई : रामायण बेस्ड फिल्म आदिपुरुष के रिलिज हुये अभी ठीक से चार दिन भी नहीं हुये हैं कि डायलॉग को लेकर विवादों के घेरे में आ गया है. हालाकि दो दिनों के कमायी के आंकड़े पर नजर डालें तो 250 करोड़ को पार कर गया है. इसका विरोध सिर्फ आम लोग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि रामानंद सागर के रामायण में काम कर चुके अरूण गोविल और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार भी कर रहे हैं. ऐसी घड़ी में फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की परेशानी बढ़ गयी है. उनके लिये जवाब देते नहीं बन रही है. विरोध करनेवालों का आरोप है कि आदिपुरुष में रामायण के संवादों को दिशाहीन कर प्रस्तुत करने का काम किया गया है. अब तो लोग फिल्म को ही बैन करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर विरोध के स्वर के कारण निर्माता डायलॉग बदलने को भी तैयार हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें : मजदूरी मांगने पर 3 साल के बच्चे को मारी गोली
इन डायलॉग का हो रहा है विरोध, अब निर्माता भी अपने डायलॉग बदलने को हो गये हैं तैयार
पहले डायलॉग में क्या बोल गया राक्षस
माता सीता का अपहरण के बाद जब हनुमान जी लंका में जाते हैं तब एक राक्षस उनसे पूछता है कि ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने चला आया.
