जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय को सुसज्जित करने का काम तेजी से चल रहा है। इन शौचालयों को आकर्षित ढंग से रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है। ताकि लोग इनसे आकर्षित हो सके। वही इन शौचालयों के आसपास सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है ताकि युवा जहां कर सेल्फी ले सकें।
दोमुहानी मरीन ड्राइव में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय को जेएनएसी ने खास तौर पर लोगों के लिए तैयार किया है। इस शौचालय के ऊपरी तल में रेस्टोरेंट्स खोलने की योजना है। फिलहाल यह शौचालय का जीर्णोद्धार हो चुका है और जल्द ही यह पर्यटको के लिए शुरू कर दिया जाएगा। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों की माने तो दोमुहानी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में उठाया गया यह एक कदम है। इस क्षेत्र को जल्द ही और आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। शौचालयों को आकर्षक ढंग से सजाए जाने को लेकर आमजन में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोमुहानी क्षेत्र के मनोरम दृश्यों का लुफ्त उठाने आने वाले लोग इसे लेकर खासा उत्साहित हैं। लोगों की माने तो रेस्टोरेंट्स खुलने से क्षेत्र में आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।