चाईबासा : मनोहरपुर दीपा गांव के भुमिज टोला की रहने वाली उर्मिला सुरीन ने 50 रुपये को लेकर उठे विवाद के बाद मंगलवार की रात को किरासन डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पति ने उसका कहीं पर भी ईलाज नहीं कराया। सुबह जब उसकी मौत हो गई तब कोयल नदी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर बुधवार की सुबह पुलिस भी पहुंची थी और पूरी घटना की जांच की। पति गोपाल सुरीन से भी पूछताछ की। गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह राशन लेकर रात को लौटा था। तभी उसने पत्नी से 50 रुपये की मांग की थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी।