उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के झांसी में पति की मौत की खबर पाकर वियोग में पत्नी ने मात्र 2 घटे में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ में कर दिया गया. घटना जिले के बघौरा गांव की है. प्रीतम (50) रोजाना की तरह मवेशी चराने के लिए घर से लेकर निकले हुए थे. देर शाम तक नहीं लौटने पर परिवार के लोग उनकी खोज-बीन के लिए निकले. इस बीच उनका चप्पल चेकडैम में तैरता हुआ देखा. इसके बाद शव बरामद किया गया.
बताया जा रहा है झांसी के बघौरा गांव में लगातार बारिश होने से वहां पर पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. प्रीतम जब सोमवार को मवेशी चराने के लिए गये थे, तब लौटकर घर नहीं आए थे. इसक बाद परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी.
गोताखोरों ने निकाला शव
घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया और शव को चेकडैम से ढूंढ निकाला गया. घटना की जानकारी प्रीतम की पत्नी को भी मिल गयी थी. सूचना के ठीक 2 घंटे के भीतर ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.
दोनों एक-दूसरे से करते थे बेहर प्रेम
प्रीतम के चाचा उधम सिंह ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बेहर प्रेम प्रेम करते थे. इस कारण ही पति की मौत की सूचना पाकर उसने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.