सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क केंदु गाछ मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी सवार दंपति आ गए. घटना में पीछे बैठी पत्नी की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे पति गंभीर रुप से घायल हो गए.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह और गम्हरिया प्रभारी आलोक दुबे दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क से हटाया.
अनदेखी का आरोप
घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने जिला प्रशासन पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है. कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. मौत भी हो रही है. इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए.