उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बलिया से 10 साल पहले लापता हो गये पति पर उसकी पत्नी की नजर तब पड़ी जब वह अस्पताल से बाहर निकली थी. ठीक अस्पताल गेट के बाहर ही एक वृद्ध बैठकर भीख मांग रहा था. महिला की नजर पड़ते ही उसे लगा कि कहीं वह उसका लापता पति तो नहीं है. इसके बाद जब करीब गयी तब पहचान ली. इसके बाद महिला उसे दुलारने और पुचकारने लगी और फिर अपने साथ घर लेकर चल गयी. महिला की करुणा को देख राहगीर भी थोड़ी देर के लिये रूक गए थे और दोनों का चेहरा ही निहार रहे थे. अगर दूसरी कोई महिला होती तब पति को ऐसा हाल में देखकर शायद अपना मुंह फेर लेती. लोग इसकी चर्चा कर रहे थे.
महिला ने इस बीच अपने घर में फोन लगाया और बच्चों से कहा कि जल्दी कुर्ता लेकर आओ पापा मिले हैं. इसके बाद बेटा कुर्ता लेकर आता है और पापा को पहनाने के बाद अपने घर लेकर जाता है.
इतने दिनों तक कहां थे?
महिला अपने पति को देखने के बाद उससे तरह-तरह के सवाल पूछती है. इतनें दिनों तक कहां थे? कहां चले गये थे? क्यों चले गए थे? इन सवालों को सुनकर पति कोई जवाब नहीं दे रहा था. वह तो बस मूरत की तरह ही बैठा हुआ था. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है.
कभी बाल संवारती तो कभी चेहरे को निहारती
पति से भेंट होने के बाद महिला कभी उनके बाल को संवार रही थी तो कभी चेहरे को निहार रही थी. आंख से आंसू भी छलक रहे थे. आस-पड़ोस के लोगों को बता रही थी कि मेरे पति हैं. 10 साल पहले लापता हो गये थे. अब ऐसे हालत मे मिले हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद आम लोगों के भी आंखों से आंसू छलक रहे हैं.