JHARKHAND NEWS : झारखंड के सिमडेगा में होली खेल रहे लोगों पर एक जंगली सुअर ने मंगलवार को हमला कर निकोलस टोप्पो की जान ले ली. घटना में अन्य आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से पूरे सिमडेगा के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
घायलों में बाघचट्टा के रहने वाले ललित कुजूर, पिथरा निवासी अमित किंड़ो, मंडल टोली का संजय कुजूर, लेदेम टोली का फुलजेम्स किंडो, नावाटोली का माइकल डुंगडुंग और मनोज टोप्पो शामिल है. सभी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पहुंचा वन विभाग का अमला
सुअर की ओर से लोगों पर हमला कर जान लेने की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और लोगों की जानकारी हासिल की. वहीं वन विभाग की ओर से मृतक के परिवार के सदस्य को 10 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये दिए गए हैं.
पूर्व में भी रहा है सुअर व हाथी का आतंक
सिमडेगा ईलाके की बात करें तो इसके पहले भी हाथी और सुअर का आतंक कायम रहा है. इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी की जान चली गई है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुअर की ओर से हमला किए जाने के कारण पूरे ईलाके में भगदड़ मच गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.