DELHI NEWS : क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का हश्र भी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जैसा ही होगा? क्या पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा? आमने-सामने बैठकर पूछताछ वाली स्थिति ही उत्पन्न नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपना पैंतरा बदला है.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 8वें समन पर जवाब देते हुए कहा कि वे 12 मार्च के बाद वर्जुअल पेशी के लिए तैयार हैं. ईडी से संबंधित एक मामले में अरविंद केजरीवाल पहले भी कोर्ट में वर्चुअल तरीके से पेश हो चुके हैं. अब ईडी पर है कि वर्जुअल को मान्यता देती है या नहीं.
8वें समन पर ही मान गए केजरीवाल
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बात करें तो वे ईडी की ओर से मिले 10वें समन के बाद पूछताछ के लिए तैयार हुए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल 8वें समन पर ही मान गए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि सभी समन गैरकानूनी
इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें जो भी समन भेजा गया है वह गैरकानूनी है. उसे खारिज करने की मांग की है. उन्हें अबतक समन के बारे में यह जानकारी नहीं है कि आखिर उन्हें किस हैसियत से समन देकर बुलाया गया है. आरोपी, गवाह, आप नेता या सीएम के हैसियत से बुलाया गया है?