JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से पहले से ही घोषणा की गई थी कि 30 और 31 मार्च को बारिश हो सकती है. गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन बारिश तो नहीं हुई. 30 मार्च की देर रात बदरा उमड़-घुमड़कर रह जाएगा. अब क्या 31 मार्च को भी बदरा का मिजाज उसी तरह का रहेगा.
ठंड के समय बारिश होने से झारखंड के लोग ज्यादा परेशान थे, लेकिन जब अब गर्मी का मौसम आ गया और तापमान भी 40 के करीब पहुंच गया है तब लोग चाहते हैं कि बारिश हो. बारिश होने से ही लोगों को राहत मिल सकती है और तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है.
31 मार्च को बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड के कुछ हिस्से में 31 मार्च को भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मौसम का मिजाज कभी भी बदल सकता है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.