JHARKHAND NEWS : जहां मौसम विभाग की ओर से पहले घोषणा की गई थी नये साल की रात से लेकर 3 जनवरी तक बारिश होगी, लेकिन अब कहा गया है कि 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बारिश हो सकती है. समय के हिसाब से मौसम का मिजाज भी करवट ले रहा है.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी को आसमान पर आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्के दर्जे की बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. बारिश होने की आशंका अगले 7 जनवरी तक की गई है.
4 और 5 जनवरी का मौसम
4 जनवरी को मौसम के बारे में जानकारी दी गई है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश होने की संभावना पलामू, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, और जादूगोड़ा आदि क्षेत्रों में व्यक्त की गई है.
2 दिनों में 4 डिग्री तक ठंड में होगी बढ़ोतरी
इधर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 2 दिनों के भीतर 2 से लेकर 4 डिग्री तक ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
साढ़ें 6 डिग्री से लेकर साढ़े 11 डिग्री के बीच है तापमान
झारखंड की बात करें तो न्यूनतम तापमान साढ़े 6 डिग्री से लेकर साढ़े 11 डिग्री के बीच है. धनबाद का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री है जबकि जमशेदपुर का तापमान 11.6 डिग्री है. राजधानी रांची का 11 डिग्री और जामताड़ा का 8 डिग्री पर है.