JHARKHAND WEATHER : झारखंड में अब 5 मई, 6 मई, 7 मई और 8 मई को बारिश हो सकती है. इसका पूर्वानुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. कहा गया है कि राज्य के कई हिस्से में गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस बीच तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट भी आ सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 5 मई और 6 मई को झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश हो सकती है.
7 और 8 मई को भी बारिश के संकेत
7 और 8 मई के बारे में मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इधर अगले 24 घंटे के अंतराल में झारखंड के मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं आएगा. अगले 2-3 दिनों के भीतर तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.