BIHAR NEWS :जी हां! बिहार के सीएम नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं होने जा रहा है बल्कि वे कई बार अपना पाला भी बदल चुके हैं. लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार की एक पोस्टर वायरल हो रही है. उसमें लिखा हुआ है नीतीश सब के हैं. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर नीतीश किसके हैं. इंडी गठबंधन के भी हैं और एनडीए के भी हैं.
चुनाव परिणाम से कुछ ऐसा लग रहा है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में जोड़-तोड़ की राजनीति से ही केंद्र में एनडीए या इंडी की सरकार बन सकती है. इसके लिए दोनों दलों के लिए नीतीश कुमार रामबाण साबित हो सकते हैं.
जहां रहेंगे नीतीश उसकी बनेगी सरकार
यह तय है कि जहां पर नीतीश कुमार रहेंगे वहीं पर केंद्र की सरकार बनेगी. हो सकता है नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में जाने के लिए पीएम की भी दावेदारी करें.
कब-कब बदला पाला
बिहार में जब नीतीश कुमार लालू यादव क साथ रहे तो लालू यादव सत्ता में आए थे. 2005 में नीतीश ने भाजपा से हाथ मिला लिया था. इसके बाद फिर बिहार की सत्ता में शीर्ष पर आ गए थे. 2015 में लालू यादव से हाथ मिला लिया. तब राजद-जदयू गठबंधन की बिहार में सरकार बनी. 2017 में नीतीश ने फिर से लालू का साथ छोड़ दिया था. फिर भाजपा से हाथ मिला लिया था. 2020 में भाजपा के साथ मिलकर विस चुनाव लड़े और फिर सत्ता में आ गए. इसके बाद 2022 में फिर से पाला बदलकर राजद के साथ हो गए और फिर से सीएम बने. फिलहाल नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं, लेकिन उनको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि वे क्या करेंगे. एनडीए में ही बने रहेंगे या पाला बदलकर इंडी गठबंधन से हाथ मिला लेंगे.