ADITYAPUR : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर बस्ती के आई रोड़ में दूसरे समुदाय को मकान बेचने के विरोध में बस्ती के लोग बुधवार को गोलबंद हो गए और इसका विरोध करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया. बस्ती के लोग अपने हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे. उनके चेहरे का आक्रोश देखते ही बन रहा था.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 10 अक्टूबर तक होगी बारिश, अलर्ट
संजय लाल ने बेची है 11 लाख में मकान
आदित्यपुर आई रोड बस्ती की मकान को संजय लाल ने 11 लाख रुपये में बेची है. दूसरे समुदाय को मकान बेचे जाने की शिकायत बस्ती के लोग कई दिनों से कर रहे थे. अंततः लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
