SARAIKELA : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर टाटा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को टायो गेट पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई ने प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा की है.
