रवि झा
जमशेदपुर।
आदित्यपुर के लोगो के काफी अंदोलन के बाद आदित्यपुर स्टेशन में बिहार जाने वाली दो ट्रेनों का ठहराव का प्रारंभ शुरु हुआ था। लेकिन कोविड काल ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने के कारण ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया। कोविड के दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनों का पारिचालन तो शुरु हुआ लेकिन कोविड काल में सरकार के जारी नियम के कारण ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ। अब स्थिती समान्य हो गई हैं। सभी ट्रेनों का पारिचालन लगभग समान्य हो गया हैं। लेकिन बिहार जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा –छपरा – कटिहार एक्सप्रेस दोनो ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर से हटा लिया गया है। जिससे स्थानिय लोगो को अब समय के साथ साथ आर्थिक रुप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।वही इसके कारण स्थानिय लोगो मे रेलवे के प्रति गुस्सा देखा जा रहा हैं।
दो ट्रेनों का ठहराव होता था
कोविड काल के पहले आदित्यपुर स्टेशन में टाटा – छपरा –कटिहार-टाटा एक्सप्रेस और दुर्ग –दानापुर- दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ठहराव होता था। दोनों ट्रेनों के ठहराव होने से स्थानिय लोगो को इसका लाभ काफी मिलता था। यहां के लोगो को बिहार जाने के लिए टाटानगर स्टेशन नहीं जाना पड़ता हैं। दोनो ट्रेनों को आने जाने के क्रम में लोग यहां पर ही ट्रेन में उतरते और चढ़ते थे।जिससे स्थानिय लोगो के समय की काफी बचत के साथ साथ आर्थिक रुप से भी कम नुकसान होता था।]
15 सितबंर को है दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम के साथ है सांसदो की बैठक
वही अगामी 15 सितबंर को जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अर्चना जोशी रांची और चक्रधऱपुर रेल मंडल के अधिन पड़ने वाले स्टेशनों के सांसदों के साथ बैठक करेगी। आदित्यपुर की जनता को आशा हैं कि इस बैठक में स्थानिय सांसद गीता कोड़ा इस मामले को उस बैठक में रखेगी। वैसे जमशेदपुर के सांसद विधूत वरण महतो भी आदित्यपुर से आते हैं। रेलवे के मुद्दे को लेकर वे काफी सजग भी हैं। इसलिए यहां के लोग जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतों से भी आशा रख रहे है कि वे भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक उस बैठक में ऱखेंगे।
क्या कहते है स्थानिय लोग
आदित्यपुर के रहने वाले समाजसेवी सह ईचाग़ढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिह का कहना हैं कि स्थानिय लोगो की काफी अंदोलन के बाद यहा पर बिहार जाने वाली ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ था। उन्होंने कहा है कि उनके पूजा पंडाल के उदघाटन के दौरान तत्कालिन रेल राज्य मंत्री दिग्वीजय सिंह ने आदित्यपुर की जनता की मांग को देखते हुए आदित्यपुर में ट्रेन की ठहराव की घोषणा की थी। उसके बाद आदित्यपुर स्टेशन में बिहार जाने वाली ट्रेनों का ठहराव शुरु हुआ । लेकिन कोरोना के बाद जब ट्रेनों का पारिचालन सामान्य हो गया हैं फिर भी इन दोनों ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर नही हो पाना यह समझ से पड़े है। उन्होंने रेलवे से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पून विचार करते हुए दोनो ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर जल्द ही रेलवे के पदाधिकारीयों से मुलाकात करेंगें।
वही आदित्यपुर की समाजसेवी शारदा देवी ने कहा है कि आदित्यपुर के लोगो को रेलवे ने एक बार फिर कमजोर समझ लिया है। इसलिए रेलवे ने यहा ठहराव होने वाली दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद कर दिया है। उन्होनें रेलवे से मांग की है कि वे रेलवे पुनः अपने फैसले पर विचार करते हुए यहां पर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा – छपरा और कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव को सुनश्चित करें।
वही क़ॉग्रेसी नेता दिवाकर झा ने कहा है कि काफी अंदोलन के बाद यहां बिहार जाने वाली ट्रेनों का ठहराव शुरु हो पाया था। लेकिन कोरोना के बाद यात्री ट्रेनों का समान्य परिचालन के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के लोगो का समय के साथ साथ आर्थिक रुप से परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं।इसलिए रेलवे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनो ट्रेनों का ठहराव को सुनिश्चित करे।
वही आदित्यपुर के क़ॉग्रेसी नेता सुरेशघारी ने कहा है कि उनलोगो की मांग थी कि टाटा –दानापुर एक्सप्रेस और टाटा – धनबाद स्वर्णऱेखा एक्सप्रेस का ठहराव हो लेकिन लेकिन रेलवे ने दोनों ट्रेनों के ठहराव की जगह पहले से यहा रुक रहे दोनो ट्रेनो का ठहराव को ही हटा दिया। उन्होने रेलवे अधिकारीयों से मांग की है कि पूर्व की भांति यहां पर उनदोनों ट्रेनों का ठहराव दिया जाए।
वही भाजपा नेता बलवंत पांडेय ने कहा हैं कि बिहार जाने वाली ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति रेलवे करे। क्योकि कोविड के मामले कम हो गए हैं। इसलिए रेलवे आदित्यपुर की जनता के हित में य़ह फैसला ले।
वही क़ॉग्रेसी नेता समरेन्द्र तिवारी ने कहा हैं कि आदित्यपुर में दोनों ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे जल्द ही कोई फैसला नहीं लेती है तो जल्द ही इसको लेकर आदित्यपुर की जनता रेलवे के खिलाफ अंदोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने कहा हैं कि आदित्यपुर के लो अंदोलन कर अपना हक लेना अच्छी तरह जानती हैं।
वही भाजपा नेता भोगेन्द्र झा ने कहा है कि बिहार जाने वाले ट्रेनों का ठहराव किया जाए.ताकि लोग यहां पर आदित्यपुर में ही ट्रेन में चढ़ और उतर सके।
आप भी आदित्यपुर स्टेशन में बिहार जाने वाली टाटा – थावे एक्सप्रेस, टाटा – कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग – दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर अपनी कुछ राय देना चाहते हो तो जरुर लिखे।
हमारा email – insidejharkhanddesk@gmail.com
Whats app No-08252794373