Jamshedpur : जिला प्रशासन ने जरुरतमंदो को समय पर ऑक्सीजन पहुँचाने के उद्देश्य से एक एप्लीकेशन लांच किया है। एक्सएलआरआई के सहयोग से गृह संजीवनी योजना के तहत आरोग्य मानस एप्प लांच किया गया है। इसके माध्यम से जरूरमंदों को ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल प्रथम चरण में इसे शहरी क्षेत्र के लिए लांच किया गया है। जरुरत पड़ने पर इसे ग्रामीण इलाकों में भी शुरू किया जाएगा। उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि एप्प में जाकर जरुरतमंदो को पॉजिटिव रिपोर्ट एवं डॉक्टर की पर्ची के साथ रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। उसके बाद होम आइसोलेशन सेल में मौजूद डॉक्टर्स और नोडल आफिसर इसे अप्रूव करेंगे। इसके बाद जेएनएसी की टीम ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। जेएनएसी के कर्मी जरुरतमंदो को घर पर ही कंसंट्रेटर के प्रयोग सम्बन्धी जानकारी देंगे। यह 5 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा। पांच दिन बाद अगर जरुरत होगी तो उस पर डाक्टर्स निर्णय लेंगे। ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर वापस आने के बाद उसे पुनः सैनिटाइज कर दूसरे मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के पहले और दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक्सएलआरआई के सहयोग से इस ऐप को तैयार किया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर के अपेक्षा कंसन्ट्रेटर का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है। अगर शहरी क्षेत्र में इसका प्रयोग सफल हुआ, तो ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जाएगा। इस मौके पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार उपस्थित रहे।