जमशेदपुर : टिनप्लेट कंपनी का ठेकेदार एबी कंस्ट्रक्शन पर आरोप था कि वह मजदूरों छुट्टी का पैसा नहीं देता है। साथ ही एरियर, इएसआई, पेमेंट स्लीप, गेट पास आदि भी देगा। इसकी शिकायत पूर्व में यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत ने डीएलसी से की थी। डीएलसी की ओर से बुधवार को त्रिपक्षीय वार्ता कराई गई। वार्ता में एबी कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार ने लिखित दिया कि वे सभी मांगों को पूरी करेंगे। मौके पर हरी मुखी,राजेश सामंत,कमल यादव, भूपति सरदार,सोनू श्रीवास्तव, याशीर खान,किसनों हेंब्रम और मजदूर यूनियन ने मजदूर आदि शामिल थे।