इस वित्तीय वर्ष में भी चक्रधरपुर रेल मंडल में कोयले की ढुलाई में हुई बढ़ोत्तरी का फायदा दक्षिण पूर्व रेलवे को मिला है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने पिछले सारे रिकोर्ड को तोड़ते हुए 2022-23 के वित्तीय वर्ष में 202.62 मिलियन टन की माल ढुलाई की है. पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 195.01 मिलियन टन की माल ढुलाई हुई थी. इस बार 3.9% माल ढुलाई में वृद्धि दर्ज की गयी है. यही नहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए माल ढुलाई के लक्ष्य 202.14 मिलियन टन के आंकड़े को भी पार कर दिया है.
माल ढुलाई से हुई कमाई की बात की जाए तो 2022-23 के वित्तीय वर्ष में रेलवे ने तक़रीबन 21,333 करोड़ रुपये का राजस्व केवल माल ढुलाई से अर्जित किया है. पिछले पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 18377 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह कमाई में भी इस बार रेलवे के राजस्व में 16 फिसद की बढ़ोत्तरी हुई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रिकोर्ड तोड़ माल ढुलाई का सबसे बड़ा हिस्सा चक्रधरपुर रेल मंडल का है. जहाँ से लौह अयस्क, स्टील, कोयला, सीमेंट, क्लिंकर आदि की बड़ी मात्रा में ढुलाई की जाती है.