चाईबासा : चाईबासा के टोंटो के रहने वाले विकलांग मंगल सिंह लागुरी को रुपये निकाल देने के लिए मदद करने के नाम पर गांव का ही लाइरा लागुरी ने उनके खाते से 6.24 लाख रुपये की निकासी कर ली। अब वह उन्हें जान से मार देने की धमकी दे रहा है। किसी तरह से मंगल ने टोंटो थाने में 26 जून को घटना की लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला भी दर्ज नहीं किया। अंतत: इंटर के कार्यकारी अध्यक्ष बिमल सुंब्रुई उर्फ हिटलर तक पहुंचा तो वे भुक्तभोगी को सीधे एसपी अजय लिंडा के पास लेकर पहुंच गए और न्याय दिलाने की मांग की।
आरोपी ने खाता खुलवाया और बैंक में अपना नंबर दे दिया
मंगल का कहना है कि उसका खासा आईडीबीआई बैंक में लइरा लागुरी ने ही खुलवा दिया था। उसने बैंक में अपना नंबर लिखवा दिया था। मंगल का कहना है कि सड़क निर्माण योजना के तहत क्षतिपूर्ति राशि उनके खाते में 9.24 लाख रुपये पहुंचा था। इसके लिए ही उन्होंने खाता खुलवाई थी।
पत्नी जयंती लागुरी है विकलांग
अवैध रूप से रुपये की निकासी होने के बाद मंगल और उसके परिवार को पेट पालने में परेशानी हो रही है। मंगल की पत्नी जयंती लागुरी विकलांग है। जब यह मामला एसपी तक पहुंचा, तब एसपी ने आश्वासन दिया है कि उसके रुपये मिल जाएंगे। इसके लिए थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है।